IGNOU- MSDE WORK CENTER
ITI Sanganer में IGNOU Extension Centre के माध्यम से ITI में अध्ययनरत छात्रों को IGNOU द्वारा प्रस्तावित पाठ्यक्रम में प्रवेश देने के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से यह है WORK CENTER स्थापित किया गया है।
इस WORK CENTER में IGNOU के पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु consulting परीक्षा तथा छात्रों के सपोर्ट हेतु IGNOU से यह MoU स्थापित किया गया है।
IGNOU- MSDE WORK CENTER आईटीआई सांगानेर के नोडल अधिकारी श्री संदीप नाग जी आचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सांगानेर जयपुर से संपर्क कर समस्त जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
IGNOU द्वारा Organization तथा sensitization Program के तहत Instructor/ Training Officer And Trainee And Other Stake Holder को Face To Face And Virtual medium से IGNOU Program की जानकारी प्रदान की जा सकती है।
सोशल मीडिया के माध्यम से जैसे फेसबुक और टि्वटर पर भी जानकारी प्रदान की गई है।
धन्यवाद