राजकीय आई. टी आई सांगानेर परिसर में पत्रिका एवंम नागरिक षक्ति मचं सांगानेर के हरयालो राजस्थान अभियान के अर्न्तगत दिनांक 08.07.2022 को 150 फलदार पौधे लगाये गये।
जिसमें मंच अध्यक्ष एडवोकेट अभिषेक षर्मा, माहासचिव गोविन्द हटवाल, मुहाना थानाधिकारी लखन सिंह खटाना, संत रामेन्द्र दास, कॉलेज आचार्य संदीप नाग एंवम समस्थ कॉलेज स्टाफ और छात्र-छात्राओं ने पौधा रोपन का र्काय किया।

