Success Story
NAME :- HARISHANKAR MEGHWAL
TRADE :- FITTER
SESSION :- 2008-2010
NAME OF COMPANY :- CFCL GADEFAN, KOTA
MOBILE NO. :– 8290968108
DESIGNATION :- CRAFTMAN
CURRENT SALARY (GROSS) :- 45873/-
INITIAL EMPLOYMENT YEAR :– 2011
INITIAL SALARY :- 28087/-
मेरा नाम हरिशंकर है मेरे परिवार में हम 5 सदस्य है Ι मुझसे बड़े 2 भाई बहिन है बहिन की शादी हो गयी थी Ι मेरी स्कूली शिक्षा रा. मा. विद्यालय चोमा मलियान तहसील दीगोद जिला कोटा में हुई है Ι परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर थी जिसके कारण पढाई एवं पारिवारिक आर्थिक जरूरतों में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा Ι पिताजी खेती और मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करते थे एवं माताजी भी खेतो में काम करती थी Ι आर्थिक तंगी होने के कारण दोनों भाईयों का पढाई का खर्च वहन नही करने के कारण में भी पापा का खेती में सहयोग करने लगा एवं मजदूरी भी की गाँव में भी साक्षरता का स्थर काफी कमजोर था Ι एवं कोई भी प्रेरित करने वाला नही था Ι पढाई में रूचि होने के कारण और विद्यालय के शिक्षको के सहयोग से पढाई जारी रखी Ι 2005 में मेरे भाई ने राजकीय ओद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सांगोद में प्रवेश लिया तथा 75% अंकों के साथ व्यवसाय WELDER की परीक्षा उत्तीर्ण की तथा मल्टीमेटल लिमिटेड कोटा में अस्थाई नौकरी करने लगा Ι उसी दौरान दुर्घटना के कारण हाथ की चारो उंगलिया कट गयी Ι जैसे ही परिवार पर दुखो का पहाड़ टूट गया था आर्थिक दशा काफी विकट हो गयी थी Ι मैंने भी उस समय ITI में प्रवेश ले लिया था मुझे लगा की मेरी पढाई छुट जाएगी Ι लेकिन माता पिता के होसले ने पढाई जारी रखी एवं 73.2% अंकों के साथ आईटीआई FITTER ट्रेड से उत्तीर्ण की उत्तीर्ण करने के बाद मैंने TATA मोटर्स पंतनगर के लिए कैंपस परीक्षा पास की Ι उसी के साथ CFCL की भी कैंपस परीक्षा पास की तथा अपने सपनो की मंजिल के लिए TATA मोटर्स पंतनगर चला गया 1 महीने की प्रक्रिया के बाद मुझे CFCL से जोइनिंग के लिए बुलावा पत्र आया तो मेरी ख़ुशी का ठिकाना नही रहा Ι मेरे घर से मात्र 12 KM की दुरी पर स्थित एवं घर परिवार एवं सामाजिक दायत्व को निभाना मेरे लिए और भी आसान हो गया Ι एक आशार्थी के लिए इससे बड़ी बात और क्या होगी Ι मेरे परिवार में ख़ुशी की लहर दोड गयी Ι सभी गाँव वालो मित्रो तथा रिश्तेदारों ने मुझे बधाई दी Ι मैंने मेरे घर से आईटीआई तक का 30 KM तक का सफ़र सायकिल से किया Ι CFCL में प्रारंभिक वेतन 7250 रूपए 1 वर्ष तक के लिए मिले ट्रेनिंग खत्म होने के बाद मेरा वेतन 16000 रुपये हुआ तथा वर्तमान वेतन 30000 रुपये है Ι मैंने जोइनिंग के बाद मेरे भाई की तैयारी में सहयोग किया आज वो भी RVUNL में कार्यरत है मैं और मेरा परिवार आज सक्षम है Ι तथा जो भी है वह ITI की वजह से ही है Ι में सभी मित्रो, रिश्तेदारों एवं विद्यार्थियों को ITI करने के लिए प्रेरित करता हूँ Ι मुझसे प्रेरित होकर मेरे सहपाटी क्षेत्र के लगभग 20 विद्यार्थीयों ने ITI की है और कई सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र में कार्यरत है Ι मैं ओर भी ऐसे लोगो को प्रेरित करता रहूँगा जो कि अपने परिवार समाज ,राज्य एवं देश के विकाश में भागीदारी निभा सके Ι
NAME :- MANMOHAN MALAV
TRADE :- FITTER
SESSION :- 2007-09
NAME OF COMPANY :- DIAKIN AIR CONDITIONARY INDIA LTD MUMBAI
MOBILE NO. :– 9987737415
DESIGNATION :- TECHNICIAN
CURRENT SALARY (GROSS) :- 74060/-
INITIAL EMPLOYMENT YEAR :– 2012
INITIAL SALARY :- 4700/-
मेरा नाम मनमोहन मालव है Ι मैं कोटा जिले के किशनपुरा गाँव में पुरे परिवार के साथ रहता था और मेरा परिवार बहुत गरीब था Ι मेरे घर में आठ सदस्य है जिनमे से में सबसे छोटा हूँ और खेती के अलावा मेरे घर में व्यवसाय का कोई साधन नहीं था Ι घर की स्थिति को देखते हुए मैंने 10 वी के बाद सीधे ITI करने का फैसला किया और सत्र 2007 में GOVT ITI SANGOD में प्रवेश लिया Ι कठिन परिश्रम करके अच्छे अंकों के साथ फिटर व्यवसाय से सत्र 2009 में पास कर लिया और 2009 कोटा ITI से CAMPUS सिलेक्शन Honda car limited गुडगाँव में हो गया Ι जहाँ मैंने 2012 जनवरी तक पूर्ण निष्ठा से कार्य किया Ι और साथ साथ पढाई भी की और आगे बढ़ने की कोशिश के साथ पढाई जारी रखी जिससे मेरा सिलेक्शन सत्र 2012 में DIAKIN AIR CONDITIONARY INDIA LTD. MUMBAI में हो गया Ι जहा मेरा मासिक वैतन 33000 था और कंपनी ने सभी सुविधाये दे रखी थी Ι और आज उसी कंपनी में मेरा मासिक वेतन 74060 है जिससे मेरा पूरा परिवार बहुत खुश है Ι आज मेरा पूरा परिवार उन्नति के मार्ग पर है Ι में ITI के पुरे स्टाफ को धन्यवाद देना चाहता हु Ι जिन्होंने मेरी खूब मदद की और सभी ITI करने वालो को सलाह देना चाहता हूँ कि जिनके परिवार की स्थिति अच्छी नहीं है वह सभी ITI करके अच्छी मेहनत करके सब कुछ प्राप्त कर सकते है Ι जैसे की मैंने पुरे गाँव को दिखा दिया कि ITI करके भी सब कुछ पाया जा सकता है और आज में जहा भी हूँ ITI की वजह से ही हूँ Ι
NAME :- ANIL YADAV
TRADE :- FITTER
SESSION :- 2006-2008
NAME OF COMPANY :- BHEL
MOBILE NO. :– 7838306672
DESIGNATION :- ARTIZEN GR-4
CURRENT SALARY (GROSS) :- 34000/-
INITIAL EMPLOYMENT YEAR :– 2014
मेरा नाम अनिल यादव s/o चोथमल है Ι मैं कोटा जिले के मानस गाँव में पुरे परिवार के साथ रहता था और मेरा परिवार बहुत गरीब था Ι मेरे घर में आठ सदस्य है जिनमे से में सबसे छोटा हूँ और मेरे घर में व्यवसाय का कोई साधन नहीं था Ι घर की स्थिति को देखते हुए मैंने 10 वी के बाद सीधे ITI करने का फैसला किया और सत्र 2006 में GOVT ITI SANGOD में प्रवेश लिया Ι कठिन परिश्रम करके अच्छे अंकों के साथ फिटर व्यवसाय से सत्र 2008 में पास कर लिया और 2009 में SEMTEL GLASS COMPANY कठिन परिश्रम से अप्रेन्टिस पास करते ही कोटा ITI से CAMPUS सिलेक्शन मारुती सुजुकी गुडगाँव में हो गया Ι जहाँ मैंने 2010 से 2014 जनवरी तक पूर्ण निष्ठा से कार्य किया Ι और साथ साथ पढाई भी की और आगे बढ़ने की कोशिश के साथ पढाई जारी रखी जिससे मेरा सिलेक्शन भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड (BHEL) में हो गया Ι जहा मेरा मासिक वैतन 34000 है और कंपनी ने सभी सुविधाये दे रखी है Ι जिससे मेरा पूरा परिवार बहुत खुश है और मैंने 2006 में मेरी सधी की और मेरी बहिन की भी शादी करवाई है Ι आज मेरा पूरा परिवार उन्नति के मार्ग पर है Ι में ITI के पुरे स्टाफ को धन्यवाद देना चाहता हु Ι जिन्होंने मेरी खूब मदद की और सभी ITI करने वालो को सलाह देना चाहता हूँ कि जिनके परिवार की स्थिति अच्छी नहीं है वह सभी ITI करके अच्छी मेहनत करके सब कुछ प्राप्त कर सकते है Ι जैसे की मैंने पुरे गाँव को दिखा दिया कि ITI करके भी सब कुछ पाया जा सकता है और आज में जहा भी हूँ ITI की वजह से ही हूँ Ι
NAME :- ANJALI SUMAN
TRADE :- MECH. DIESEL
SESSION :- 2015-16
NAME OF COMPANY :- JCB INDIA LTD JAIPUR
MOBILE NO. :– 8426000230
DESIGNATION :- TRAINER
CURRENT SALARY (GROSS) :- 13000 CTC
INITIAL EMPLOYMENT YEAR :– 12.10.2016
मैं अंजलि सुमन पुत्री श्री अशोक कुमार सुमन, मेरा जन्म 9 सितम्बर 1996 राजस्थान के कोटा जिले के एक कस्बे सांगोद में एक निर्धन परिवार में हुआ Ι मेरे पिताजी एक प्राइवेट स्कूल में 3000 रूपये माशिक वेतन पर शिक्षण कार्य करते थे Ι माता शकुंतला सुमन गृहणी का कार्य करती है Ι मेरे परिवार में हम कुल 7 सदस्य है मेरे दो बड़ी बहिने और दो छोटे भाई है Ι निर्धन परिवार में पली बड़ी मैं एक साधारण सी लड़की हूँ लेकिन कुछ बनने का सपना अपनी आँखों में संजोये रहती थी Ι मेरी पढाई में बहुत रूचि थी और इसी बात को देखते हुए मेरे पापा ने मुझे आगे पढ़ने का फैसला किया और मुझे प्रोत्साहित किया Ι मेरी बड़ी बहिन ने भी वर्ष 2016 में इलेक्ट्रीशियन ट्रेड से iti की है Ι उसने ही मुझे iti करने के लिए प्रेरित किया Ι और मैंने गवर्मेंट iti सांगोद में मेकेनिकल ट्रेड में प्रवेश ले लिया Ι iti में सभी अध्यापको के सहयोग एवं उनके मार्गदर्शन से मैंने ITI परीक्षा सत्र 2016 में 75% अंको से उत्तीर्ण की Ι मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ही कमजोर है Ι घर में अकेले पाप ही हम सभी का पालन पोषण करने वाले है Ι परन्तु कहते हे की एक अच्छे व्यक्तित्व की नीव गुरुजनों और माता –पिता के आशीर्वाद से ही राखी जा सकती है Ι मेरे सारे अध्यापको ने मेरा सहयोग किया समय-समय पर मेरा मार्गदर्शन किया Ι परिवार में पापा और बहिने शिक्षित होने के कारण वो भी मुझे शिक्षा ओर अनुशाशन के बारे में बताया करते थे Ι हम सब रोज शाम को मिलकर पापा के सामने अपने विचार रखा करते थे Ι वो हमें हर समस्या का हल तुरंत बताते की जीवन बहुत संघर्षमय होता है Ι संघर्ष से ही जीवन में सफलता मिलती है Ι और मैं भी वही काम सबसे ज्यादा लगन से करती हु जो कठिनाइयों से गुजरता है Ι कितना भी कठिन काम होता है उसे अपनी लगन, निष्ठा और मेहनत से आसान बनाती हु Ι और इसी मेहनत की वजह से आज मेरा सपना भी साकार हो गया जब नामी कंपनी JCB INDIA LIMITED से 12 अक्टूबर 2016 को जोइनिंग के लिए बुलावा पत्र आया और मैंने इस कंपनी में नोकरी करना सहर्ष स्वीकार कर लिया Ι यह मेरे लिए सर्वश्रेष्ठ ख़ुशी थी क्योंकि मैं अपने सपनो को पूरा करना चाहती थी Ι जैसे की सभी के सपने होते है और अब मैं अपने कार्य को सजग रहकर कर्तव्य और पूरी निष्ठा के साथ करना चाहती हूँ Ι तथा मैं अपने समस्त जीवन का देशसेवा तथा सामाजिक कार्यो में योगदान देना चाहती हूँ Ι
NAME :- MUKESH KUMAR CHAURASIYA
TRADE :- MECH. DIESEL
SESSION :- 2002-03
NAME OF COMPANY :- WESTERN RAILWAY
MOBILE NO. :– 8718091309
DESIGNATION :- ASSISTANT LOCOPILET
CURRENT SALARY (GROSS) :- 40000/-
INITIAL EMPLOYMENT YEAR :– 2015
मेरा नाम मुकेश कुमार चोरसिया है Ι मेरे पिता श्री स्वामी नाथ चोरशिया है Ι मेरा जन्म कोटा राजस्थान में हुआ है Ι मैंने दसवी तक की पढाई श्याम हरी शिंघानिया स्कूल में की थी जो स्कूल शिन्घानिया ग्रुप का है Ι मेरे पिता उसी शिन्घानिया ग्रुप की कंपनी जे के सिंथेटिक्स नि में काम करते थे Ι 1997 में मेरे पापा की कंपनी बंद हो जाने से घर की आर्थिक स्थिति ख़राब हो गयी थी Ι जिस कारणवस मुझे 11 वी ( विज्ञानं वर्ग ) की पढाई बिच में ही छोडनी पड़ी Ι मुझे कुछ समझ नही आ रहा था की में क्या करू पापा मम्मी कहते थे की तुम पढो हम पैसे कही से भी लायेंगे Ι पर में घर की स्थिति से वाकिब था Ι फिर एक दिन एक मित्र द्वारा ITI करने की जानकारी दी गयी Ι जिससे में किसी भी कंपनी में जॉब कर सकता था Ι मैंने ITI सांगोद में फॉर्म भर दिया फीस के पैसे नही होने के कारण मेरे बड़े भाई राकेश चोराशिया ने अपनी पढाई बिच में छोड़कर सिक्यूरिटी की नौकरी कर ली Ι ताकि में अपनी ITI कर सकू इसी बिच मेरे पापा भामाशाह मंडी में छोटा मोटा हमाली का काम किया करते थे Ι एकबार काम पर जाते समय बिच में पड़ने वाली रेल की पटरी पर मेरे पापा को सांप ने काट लिया Ι हम सभी उन्हें अस्पताल लेकर गए डॉ विनोद जी ने उन्हें एक दिन के लिए एडमिट कर लिया 10000 का ट्रीटमेंट बिल आया Ι अगले दिन 15 अगस्त था मैंने तय कर लिया था की अब मैं आईटीआई नही करूँगा क्यूंकि 16 तारीख को काउंसलिंग थी Ι तथा पहले ही बहुत खर्च हो चूका था Ι घर पर पैसे नही थे में पापा के बेड के पास खड़ा पापा को होश आया तो पापा ने पुचा तुम गए नही सांगोद तुम्हारी कल काउंसलिंग है ना Ι मैंने टालना चाहां तो पापा ने कहा की में तो एक दो दिन में घर चला जाऊंगा पर तुम्हारी तो सारी जिन्दगी ख़राब हो जाएगी Ι तभी पापा ने भैया से किसी के पास से से पैसे मांगकर लाने को कहा Ι मेरे भय्या पैसे उधार लाये और मुझे तुरंत भेजा गया Ι सोभाग्य से मुझे डीजल मेकेनिक ट्रेड मिल गयी Ι तथा में सांगोद में रहकर पढाई करने लगा Ι घर से हर महीने 3000 रूपए आते मुझे एक दिन छुट्टी पर घर जाने पर बहिन द्वारा पता चला की मम्मी ने सारे गहने बेचकर ही हर महीने तुम्हारे पास पैसे भेजती है Ι उस दिन मन टूट सा गया जैसे तैसे दिन बित गए मैंने आईटीआई पूरी की Ι तथा में कोटा में मॉडर्न व्हीलस वर्कशॉप में ट्रेनिंग करने लगा Ι इसी बिच मेरे भय्या जो की पीथमपुर धार (मध्यप्रदेश ) में एक टेक्सटाइल मिल में काम करते थे Ι मुझे वह पॉवर प्लांट में असिस्टेंट के रूप में लगा दिया Ι वह में डी जी असिस्टेंट बन गया था Ι वह 4 मेगावाट का डी जी सेट का था एक दिन दुर्घटनावस डी जी ख़राब हो गया Ι कंपनी डी जी सही नही करवाकर MPEB की सप्लाई से प्लांट चलाने लगी Ι हमें दुसरे डिपार्टमेंट में भेज दिया गया Ι फिर मुझे कमर्सिअल डिपार्टमेंट में ले लिया गया Ι इसी बिच कंपनी के बंद हो जाने के बाद में फिर से बेरोजगार हो गया Ι 2008 में मैंने परोमा इंडस्ट्रीज नमक कंपनी ज्वाइन की तथा कॉटन परचेज डिपार्टमेंट देखने लगा 2011 को वह कंपनी भी बंद हो गयी Ι फिर में पंजाब क्रेन सर्विस में सुपर विज़न का कार्य करने लगा Ι उसकी बाद किसी ने मुझे बताया की रेलवे में असिस्टेंट लोकोपाइलेट की VACANCY निकली है तो मैंने 01/2014 में फॉर्म भरा तथा अरिहंत की बुक से तेयारी की और मे उसमे सेलेक्ट हो गया Ι जून 2016 से मैंने ट्रैक्शन (AC) की ट्रेनिंग 3 माह की बड़ोदरा में पूर्ण की Ι उसके पश्चात सिग्नल की ट्रेनिंग अक्टूबर 16 में उदयपुर में प्राप्त की अभी LRD (लर्निंग रोड) की ट्रेनिंग पूर्ण की है Ι मुझे ट्रेनिंग में 19900 रूपए मिलते थे Ι अब 35000-40000 मिल रहे है रनिंग अलोवंस मिलकर इतनी विकट परिस्थितियों के बाद आज में अपने माता पिता और गुरुजनों की मदद से एक कुशहाल जिन्दगी जी रहा हूँ Ι